परिवर्तनशीलता प्रकृति का शास्‍वत नियम है, क्रिया की प्रक्रिया में मानव जीवन का चिरंतन इतिहास अभिव्‍यंजित है।

गुरुवार, 18 अगस्त 2016

मरी हुई आत्माएँ













आज के इंसान का जमीर इतना गिर गया
खुद तो जिंदा है मगर, अंतरात्‍मा से मर गया
शिक्षा-विद्या में बहुत, आगे वो बढ़ता ही गया
मगर, दहेज जैसे पाप को आज भी ढोता गया।

अपनी बेटियाँ उसे लगती बड़ी प्‍यारी मगर
दूसरे की बेटियों को देखकर ललचा रहा
नौजवा घर में बैठकर डिग्रियाँ गिनता रहा
पैसों के जोर पर, वो नौकरियां लगवा रहा।

आज के इंसान का जमीर इतना गिर गया।
खुद तो जिंदा है मगर, अंतरात्‍मा से मर गया।।

जिस माँ ने उसको पैदा किया, उसको गाली दे रहा
जिस पिता ने काबिल किया, उसको भी धक्‍का दे रहा
दो वक्‍त की रोटी जो, माँ-बाप को खिला दी अगर
उस रोटी का हिसाब भी गिन-गिनकर वो ले रहा।

आज के इंसान का जमीर इतना गिर गया।
खुद तो जिंदा है मगर, अंतरात्‍मा से मर गया।।

चलना सिखाया पिता ने जिसका हाथ पकड़कर
अच्‍छा बुरा सभी बतलाया, संस्‍कारों का पाठ पढ़ाकर
पिता की आँखों में हैं आंसु, यह व्‍यवहार देखकर
बेटे ने ही आज घर से, बाहर किया धकेलकर।

आज के इंसान का जमीर इतना गिर गया।
खुद तो जिंदा है मगर, अंतरात्‍मा से मर गया।।

बुरा न मानो दोस्‍तो, यदि शुरुआत कर लें बेफिकर
इन बुराइयों को समाज की, दूर कर दें हम अगर
इंसान को भगवान का मतलब समझ आ जाएगा
सोच होगी नई हमारी, एक नया परिर्वतन आएगा।

© सर्वाधिकार सुरक्षित। लेखक की उचित अनुमति के बिना, आप इस रचना का उपयोग नहीं कर सकते।

3 टिप्‍पणियां:

  1. अंतरात्मा अभी भी जिन्दा है कुछ लोगों की, तभी तो समाज...

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. मैं आपकी बात से बिल्‍कुल सहमत हूं सर। क्‍योंकि यदि आज भी अच्‍छे लोग नहीं होते तो यह संसार गर्त में पहुंच जाता। अभी भी बहुत लोगों की इंसानियत जिंदा है। कविता पढ़कर टिप्‍पणी करने के लिए आपका बहुत-बहुत आभार।

      हटाएं
  2. Claim weekly promotions, an enormous Welcome Bonus and one of the best recurring promos and perks. I discover the reside on line casino games entertaining, and I like how Ignition has plenty of Crypto choices. We are dedicated to providing our readers with accurate and timely data. The details mentioned in our review additionally be} topic to vary as casinos seek to enhance their websites to supply their patrons a better gambling experience. Contrary to myths from disgruntled players circulating 메리트카지노 round Reddit, gambling online by way of a licensed on line casino supplier isn’t rigged towards you. BetOnline hosts a cellular sports betting app for iOS and Android devices.

    जवाब देंहटाएं