परिवर्तनशीलता प्रकृति का शास्‍वत नियम है, क्रिया की प्रक्रिया में मानव जीवन का चिरंतन इतिहास अभिव्‍यंजित है।

शुक्रवार, 29 जुलाई 2016

नया पेरिस

आज हमसे फिर किसी ने पक्‍का वादा कर लिया,
दिल्‍ली की सड़कों को पेरिस हम बनाएंगे।

मंडियां हटाकर, बिजली-पानी के बिल बढ़ाकर
पैट्रोल-डीजल की कीमत में इजाफा कर
महंगाई को पूर्ण बहुमत से दिल्‍ली में लाएंगे।

गरीबों की बस्तियों पर बुलडोजर चलाकर
ऊंची बिल्डिंग, पार्क तथा स्‍वीमिंग पूल बनाएंगे।

इन सभी अत्‍याचारों से घबराकर
आधे गरीब दिल्‍ली छोड़कर भाग जाएंगे
कुछ यहीं मलबों में दफन हो जाएंगे।

इस नए पेरिस में सिर्फ दोस्‍तों
धनाढ्य, ऑफिसर और मिनिस्‍टर ही रह जाएंगे।

बस यही रह जाएंगे!
बस यही रह जाएंगे!!

© सर्वाधिकार सुरक्षित
लेखक की उचित अनुमति के बिना, आप इस रचना का उपयोग नहीं कर सकते।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें